Budget 2025 पर राहुल गांधी का तंज: ‘गोली के घाव पर Band-Aid’ कहकर मोदी सरकार पर हमला

Budget 2025 पेश होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां मोदी सरकार इसे लोक कल्याणकारी बता रही है, वहीं विपक्ष इस बजट की आलोचना कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बजट पर तंज कसते हुए इसे ‘गोली के घाव पर Band-Aid’ लगाने जैसा बताया।
राहुल गांधी का बड़ा हमला
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने Budget 2025 पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा,
“गोली के घाव पर Band-Aid. वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है।”
कांग्रेस ने बजट को बताया दिशाहीन
Budget 2025 को लेकर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार की आलोचना की। पार्टी के अनुसार, यह बजट
- रियल मजदूरी की स्थिरता,
- उपभोग में गिरावट,
- निजी निवेश की कमी,
- जटिल जीएसटी प्रणाली जैसी समस्याओं का समाधान नहीं करता है।
बिहार को फायदा, आंध्र की अनदेखी?
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि बजट 2025 में बिहार को विशेष लाभ दिया गया है, क्योंकि वहां चुनाव होने वाले हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश की पूरी तरह अनदेखी की गई है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा,
“इतने सारे इंजन जोड़े गए कि बजट पूरी तरह पटरी से उतर गया है।”
तेजस्वी यादव का हमला: ‘बजट पिछले साल की नकल’
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस बजट की आलोचना की और इसे गांव व गरीब विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा,
“बिहार को कुछ नहीं मिला, केंद्र की सरकार बिहार को देना ही नहीं चाहती। बिहार के स्पेशल पैकेज का पैसा कहां गया?”
अमित शाह ने बजट को बताया भारत निर्माण का ब्लूप्रिंट
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने Budget 2025 की तारीफ करते हुए इसे भारत निर्माण का ब्लूप्रिंट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, गरीबों, महिलाओं, बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य के साथ स्टार्टअप व इनोवेशन को भी बल देगा।
Budget 2025 पर जहां बीजेपी इसे विकासोन्मुखी और लोक कल्याणकारी बता रही है, वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसे दिशाहीन और चुनावी बजट करार दे रहे हैं। अब देखना होगा कि यह बजट आने वाले दिनों में देश की आर्थिक स्थिति पर क्या प्रभाव डालता है।
जानें अगली खबर के लिए जुड़े रहें और हमारे Website Sampurn Hindustan को फॉलो करें।