आरोपी के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए
भोपाल। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई ने एक व्यक्ति से लगभग 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता से 39 हजार रु की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ब्रिज), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नैनपुर, जिला मंडला उदय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से 13 लाख रुपए की कुल बिल धनराशि के तीन प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की थी। ताकि फरियादी सुचारू रूप से कार्य कर सके एवं उसका लंबित बिल भी पास किया जा सके। शिकायत मिलने पर सीबीआई ने जाल बिछाया एवं फरियादी से 39 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के परिसरों की तलाशी ली गई। जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। मामले में जाँच जारी है।