सीडीओ ने की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा

एलडीएम और केनरा बैंक के अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए निर्देशकृषि विभाग के कर्मचारियों को चेताया लक्ष्य पूरा न होने पर होगी कार्रवाई

बहराइच। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री बीमा योजना का निर्धारित लक्ष्य शीघ्र हासिल करते हुए किसानों की फसलों को बीमित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एलडीएम और केनरा बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति न होने पर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वह निर्धारित तिलक 31 जुलाई तक हासिल कर लें। ऐसा न करने वाले संविदा कर्मियों की सेवा समाप्ति और कर्मचारियों के निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।बैठक में जनपद के कृषि विभाग के समस्त विकास खण्ड के क्षेत्रीय कर्मचारी / अधिकारी, जनपद के मुख्य बैंकों के अधिकारी, उपनिदेशक कृषि टीपी शाही, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह , उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज, शिशिर कुमार वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर दिव्य प्रताप सिंह, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सुरेश पांडे, इंडियन बैंक के वेद प्रकाश शुक्ला, बैंक ऑफ़ इंडिया के मिथिलेश कुमार, डीवीएम अर्पित श्रीवास्तव सहायक महाप्रबंधक इंडियन बैंक अमन राज , बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के अभिषेक कुमार, इंडियन ओवरसीज बैंक के संतोष कुमार, एम एल राना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला प्रबंधक अमन मौर्य सहित अन्य कर्मचारी/ अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एलडीएम, केनरा बैंक के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्ति की। उपनिदेशक कृषि को इनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया । उन्होंने कृषि विभाग के सभी उपस्थित कर्मचारियों द्वारा फसल बीमा के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 1000 किसानों का फसल बीमा प्रति कर्मचारी के अनुसार कम फसल बीमा कराए जाने वाले कृषि विभाग के एटीएम कैसरगंज कल्पनाथ कुरील, बीटीएम हुजूरपुर राजेश कुमार, एटीएम फखरपुर अजय मौर्या, बीटीएम रिसिया संजय कुमार सिंह, बीटीएम शिवपुर कैलाश चंद्र ,प्राविधिक सहायक मिहींपुरवा विनोद कुमार , प्राविधिक सहायक शिवपुर अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, पयागपुर के प्राविधिक सहायक संजय कुमार को कड़ी फटकार लगाई तथा निर्देश दिया कि 31 जुलाई 2024 तक लक्ष्य के अनुसार फसल बीमा कराने की शतप्रतिशत पूर्ति न कराने वाले संविदा कार्मिकों की सेवा समाप्ति तथा अन्य कार्मिकों का निलंबन आदि की कार्यवाही की जाये। उन्होंने जनपद के समस्त बैंक अधिकारियों तथा कृषि विभाग के सभी कर्मचारियों को 31 जुलाई-2024 तक अधिक से अधिक किसानों का फसल बीमा कराने के निर्देशित दिए। मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर द्वारा जनपद के समस्त बैंक अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप फसल बीमा कराने का निर्देश दिया। बैठक के अंत में उपनिदेशक कृषि टी.पी.शाही ने जनपद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राथमिकता पर 31 जुलाई 2024 तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमित कराने का निर्देश दिया । फसल बीमा करने में जनपद के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को विशेष प्राथमिकता पर बीमा कराया जाए जिससे बाढ़ आपदा से होने वाली क्षति पर उन्हें अपेक्षित आर्थिक लाभ हो सके।

Leave a Reply