इंसानियत का संदेश देता है मोहर्रम का पर्व एसडीएम कैसरगंज
कैसरगंज,बहराइच। आगामी पर्व मुहर्रम के मद्दे नजर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कि उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारा प्यार मोहब्बत और हक पर कायम रहने की सीख देता है। इसलिए हम सभी मानव जात को चाहिए कि हक पर बोलने सही मार्ग पर चलने का संकल्प लें झूठ से बचे लोगों को इंसानियत का सबक देना चाहिए। हर मानव जात को यह चाहिए कि वह इमाम हुसैन से सबक ले की हक के रास्ते में शहीद हो जाना मंजूर है। मगर गलत आचरण के लोगों का साथ देना ठीक नहीं है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी पर्व मुहर्रम को सभी लोग शांतिपूर्वक मनाएं कहीं पर किसी प्रकार की कोई कमी हो या रास्ते को लेकर कोई विवाद हो तो उसे तत्काल प्रभाव से पुलिस और प्रशासन को खबर दें ताकि समय से सभी मामलों का निस्तारण आसानी के साथ किया जा सके। कोतवाली परिसर में मोहर्रम के मद्देनजर पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर राजनाथ सिंह,नायब तहसीलदार ब्रह्मदिन यादव,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शिवम द्विवेदी और कैसरगंज इलाके के गणमान्य लोगों में मौलाना खालिद कौशलेंद्र प्रधान,निजाम खान ग्राम प्रधानगढ़ एवं बीडीसी लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।