12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

चार दिवसीय पुलिस वार्षिक आर्चरी 2024 प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

चार दिवसीय पुलिस वार्षिक आर्चरी 2024 प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

पहले दिन खेले गए मुकाबले में कानपुर ज़ोन की महिला खिलाड़ी भूमि कुमारी अव्वल।

मसौली-बाराबंकी। दसवीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में सोमवार से शुरु हुई चार दिवसीय पुलिस वार्षिक आर्चरी प्रतियोगिता- 2024 का शुभारम्भ सेनानायक अरूण कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। यहां प्रथम दिन की प्रतियोगिता मे प्रयागराज जोन की दीपिका पांडेय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 166 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । चार दिवसीय प्रतियोगिता मे सेनानायक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने गोरखपुर,वाराणसी ,बरेली ,प्रयागराज, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, आगरा, जीआरपी, पीएसी पूर्वी,पीएसी पश्चिमी, एवं पीएसी मध्य एवं के टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मंच से एक–एक कर सभी टीमों से खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सच्ची खेल भावना से खेलने एवं खेल के नियम व मर्यादाओं का पालन करने की शपथ दिलायी।सेनानायक ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली सभी टीमों के टीम मैंनेजर व खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन व खेल भावना का पालन करने हेतु निर्देशित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया फिर तीर चलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं की 30 मीटर प्रतिस्पर्धा के खेले गए मुकाबले में कानपुर ज़ोन की महिला खिलाड़ी भूमि कुमारी के 161 व प्रीति चौधरी के 146 शिल्पी के 138,पल्लवी के 107 कुल अंक 550 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर रही है मेरठ ज़ोन 296 अंको से साथ दूसरे व लखनऊ जोन की टीम संजू के पटेल 145 अंको की मदद से 273 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर शिविरपाल उमेश कुमार राय, सहा०शिविरपाल दिनेश पांडे,सूबेदार मेजर सचिदानंद दीक्षित, पीसी भोलेंद्र प्रताप सिंह,पीसी चंद्रेश राव एवं वाहिनी तथा उत्तर प्रदेश पुलिस जोन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles