राहगिरियों को गर्मी मे राहत देने के लिए निगम करा रहा तिरपाल की व्यवस्था, पेयजल हेतु लगाए जाएंगे प्याऊ, नगर आयुक्त ने जीएम जल को दिए निर्देश।
गाजियाबाद। बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा रहागिरियों को धूप से बचाव के लिए रेड लाइट सिग्नल पर तिरपाल लगाने तथा पेयजल की व्यवस्था करने के लिए अस्थाई रूप से मिट्टी के मटके रखवाने के लिए कहा गया है जिसके लिए महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद तथा नजारत प्रभारी डॉक्टर अनुज को निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में गाजियाबाद नगर निगम के दोनों विभाग कार्य में जुटे हुए है।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बढ़ती गर्मी के ताप को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त किया जा रहा है वाटर एटीएम के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था राहगिरियों के लिए की हुई है इसके अलावा भी अनेकों स्थान पर अस्थाई रूप से मिट्टी के मटके रखवा कर पियाऊ की व्यवस्था भी की जाएगी, मंदिरों के बाहर मस्जिदों के बाहर व अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर पेड़ों की छांव में अस्थाई रूप से प्याऊ लगाने के लिए कहा गया है धूप को देखते हुए नगर आयुक्त द्वारा रेड लाइट सिगनलों पर तिरपाल की व्यवस्था कराई जा रही है
मेरठ रोड, हापुर मोड, कलेक्ट्रेट के बाहर, मोहन नगर चौराहे, साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाहर, कार्यवाही कराई जाएगी, डॉ अनुज द्वारा बताया गया कि नगर आए तो महोदय के निर्देश के क्रम में शहर के लगभग 25 से 30 स्थान पर धूप से बचाव हेतु ट्रैफिक सिगनलों पर आवश्यकता अनुसार तिरपाल की व्यवस्था कराई जाएगी, महाप्रबंधक जल द्वारा बताया गया कि ऐसे स्थान जहां पेड़ों की छाया होगी वहां पर 40 से 45 स्थान पर अस्थाई रूप से प्याऊ लगाए जाएंगे राहगिरियों को प्यास लगने पर पानी पीने से राहत मिलेगी।
गाजियाबाद नगर निगम हर परिस्थिति में शहरवासियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते दिखाई देता है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक तथा जन प्रतिनिधियों के द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए रहागिरियों के लिए अनेकों राहत के कार्य किया जा रहे हैं कई सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं नगर आयुक्त द्वारा अधिक से अधिक अस्थाई प्याऊ लगाने के लिए अपील भी की जा रही है।