18.1 C
New Delhi
Sunday, February 23, 2025

छावा फिल्म की सफलता पर बोले विनीत कुमार सिंह – अब लोग नहीं पूछेंगे आपका नाम

छावा फिल्म की सफलता से गदगद हुए विनीत कुमार सिंह

छावा फिल्म की सफलता
छावा फिल्म की सफलता

बॉलीवुड अभिनेता विनीत कुमार सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने ‘कवि कलश’ का दमदार किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। छावा फिल्म की सफलता के बाद विनीत भावुक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष और इस फिल्म के प्रति अपने प्यार को व्यक्त किया।

‘छावा’ में विनीत कुमार सिंह का दमदार किरदार

विनीत कुमार सिंह ने छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर बनी इस फिल्म में ‘कवि कलश’ का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके डायलॉग्स और कविताएं सुनकर थिएटर में दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और ऑडियंस से खूब तारीफें मिल रही हैं।

विनीत कुमार सिंह का इमोशनल पोस्ट

फिल्म की सफलता के बाद विनीत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा:

“एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए यह बहुत जरूरी है कि मैं उन कहानियों का हिस्सा बनूं जो लोगों के दिल को छू जाएं। मैंने हमेशा ऐसी कहानियां चुनी हैं जो लोगों को प्रेरित करें या उन्हें कोई नया एहसास कराएं। ‘मुक्काबाज’ के बाद एक वक्त ऐसा आया था जब मेरे पास कोई काम नहीं था, लेकिन आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि ‘छावा’ मेरे दिल और आत्मा के बेहद करीब है।”

फिल्म मेकर्स और फैंस को कहा धन्यवाद

अपनी पोस्ट में विनीत ने फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजन का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा,

“मैं हमेशा लक्ष्मण उतेकर सर और दिनेश विजन सर का आभारी रहूंगा, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और ‘कवि कलश’ जैसे दमदार किरदार को निभाने का मौका दिया।”

इसके अलावा, विनीत ने अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके प्यार और समर्थन से ही वह आगे बढ़ पाए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब लोग उन्हें पहचानने लगेंगे और उनसे बार-बार उनका नाम नहीं पूछेंगे।

विक्की कौशल की तारीफ में कही यह बात

विनीत ने अपने को-स्टार विक्की कौशल की भी तारीफ की और कहा,

“विक्की मेरे भाई, जिस तरह से तुमने अपनी आत्मा को इस फिल्म में डाल दिया, उसने मेरे दिल को छू लिया। मैं तुम्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से ‘छावा’ तक इतना खूबसूरत सफर तय करते देख चुका हूं।”

छावा फिल्म की सफलता से बदले समीकरण

छावा फिल्म की सफलता ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है, बल्कि कलाकारों के करियर को भी नई ऊंचाई दी है। विनीत कुमार सिंह को इस फिल्म के जरिए बड़ी पहचान मिली है, और अब दर्शक उनके नाम से वाकिफ हो चुके हैं।

  और पढ़ें:  विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड: ‘पद्मावत’ और ‘तानाजी’ से आगे बढ़ी फिल्म के कलेक्शन में

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles