कैसरगंज,बहराइच। आमजन की समस्याओं को त्वरित से निस्तारण के लिए आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को तहसील कैसरगंज में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम बहराइच व उप जिलाधिकारी कैसरगंज और अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान एडीएम ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में भूमि से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले प्रकरणों को नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। विशेषकर संवेदनशील प्रकरणों का वरिष्ठ अधिकारी स्वयं अपने देख-रेख में निस्तारण कराये। इस अवसर एडीएम बहराइच,उप जिलाधिकारी कैसरगंज और अन्य अधिकारियों उपस्थित रहे।