एडीएम बहराइच व उप जिलाधिकारी कैसरगंज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

कैसरगंज,बहराइच। आमजन की समस्याओं को त्वरित से निस्तारण के लिए आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को तहसील कैसरगंज में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम बहराइच व उप जिलाधिकारी कैसरगंज और अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान एडीएम ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में भूमि से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले प्रकरणों को नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। विशेषकर संवेदनशील प्रकरणों का वरिष्ठ अधिकारी स्वयं अपने देख-रेख में निस्तारण कराये। इस अवसर एडीएम बहराइच,उप जिलाधिकारी कैसरगंज और अन्य अधिकारियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply