बाढ़ वाले इलाकों का निरंतर दौरा जारी

बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी एसडीएम

कैसरगंज,बहराइच। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोढिया बाढ़ ग्रस्त इलाकों में आता है उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित लगातार बाढ़ वाले इलाकों का दौरा कर रहे हैं लोगों को समय-समय पर जानकारी प्रदान कर रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह बाढ़ से निपटने के लिए तैयार है बाढ़ में प्रयुक्त होने वाली वस्तुओं का बंदोबस्त कर लिया गया है। बाढ़ के दौरान होने वाली दुश्वारियां का सामना करने के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी इसके लिए क्षेत्र में लगातार एसडीएम कैसरगंज भ्रमण कर रहे हैं। राहत चौकिया का जायजा लेकर सभी तैयारियां बिल्कुल चुस्त दुरुस्त करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली नाव का व स्टीमर का भी बंदोबस्त कर लिया गया है आज शुक्रवार को गोदिया नंबर एक नंबर में एसडीएम कैसरगंज चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

Leave a Reply