बाराबंकी। जिले की सर्विलांस व थाना रामसनेहीघाट की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को लखनऊ सहित जिले के तीन थानों में धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में वांछित 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी आशीष सिंह सिसोदिया पुत्र केशव बक्श सिंह थाना असंद्रा के ग्राम पुरे दुनिया मजरे हकामी का रहने वाला है। जिसे पुलिस ने खरगापुर लखनऊ के पास गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने एक एसयूवी कर बरामद की है। बता दें गिरफ्तार आरोपी पर लखनऊ जनपद सहित जिले के तीन थाना क्षेत्र में 13 अपराधिक मामले दर्ज है। जिनमें ज्यादातर मामले धोखाधड़ी से जुड़े हुए है। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 10 हजार के इनाम की घोषणा की थी।