12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

डीएम ने दिव्यांगजनों की ट्राईसाइकिल रेस को दिखाई हरी झण्डी।

डीएम ने दिव्यांगजनों की ट्राईसाइकिल रेस को दिखाई हरी झण्डी

रेस में सरोज कुमार प्रथम स्थान व क्रिकेट में कप्तान लालू की टीम ‘ए’ विजई।

बाराबंकी। जिले के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम में दिव्यांग जनों की दौड़ किया। इस ट्राई साइकिल रेस को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रेस में कुल 08 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें सरोज निवासी सद्दीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हंसराज निवासी मैगलपुर द्वितीय विजेता एवं समर सिंह निवासी समसीपुर तृतीय विजेता घोषित किये गये। इसके अतिरिक्त यहां दिव्यांगजनो की टीम ‘ए’ एवं टीम ‘बी’ बनाकर क्रिकेट का आयोजन किया गया । जिसमें टीम ‘ए’ की कप्तानी लालू यादव एवं टीम ‘बी’ की कप्तानी नागेश कुमार के द्वारा की गयी। जिसमें टीम ‘ए’ विजेता रही। इस मैच में आदित्य सैनी, मैन ऑफ द मैच घोषित किये गये। सभी विजेता एवं उपविजेता को जिला अधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है। इस उत्सव में शामिल होकर देश को सशक्त बनाना हम लोगों का परम कर्तव्य व दायित्व है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अजाज खान, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी, क्रीड़ा अधिकारी श्री नरेश, डिप्टी कलेक्टर श्वेता सहित भारी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles