डीएम व एसपी ने केंद्रीय व गैर जनपद से आने वाली पुलिस की ठहरने की व्यवस्था का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने केंद्रीय व गैर जनपद से आने वाली पुलिस की ठहरने की व्यवस्था का किया निरीक्षण

Uttar Pradesh बाराबंकी। जनपद में आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस दोनों ही आगामी 20 मई को होने वाली लोकसभा की वोटिंग से पूर्व की जाने वाली तैयारी को अंतिम रूप दे रहे है। जिसके क्रम में रविवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व गैर जनपदों से आने वाली पुलिस की ठहरने की उचित व्यवस्था करने के लिए शहर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ इण्टर-नेशनल पब्लिक स्कूल, शेरवुड कालेज व थाना सतरिख के ग्राम मानपुर में जे0डी0 एकेडमी व प्रयाग कान्वेन्ट का निरीक्षण कर संबंधित मातहत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त दोनों डीएम व एसपी द्वारा थाना सतरिख पर चुनावी तैयारियों समीक्षा भी की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ व क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply