दिल्ली चुनाव में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे की एंट्री

दिल्ली चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी के चर्चित नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ की गूंज सुनाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी जनसभाओं के दौरान इस नारे को दोहराते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना है कि यह नारा केवल एक संदेश नहीं, बल्कि देश को एकजुट रहने की अपील है।
किराड़ी रैली में योगी आदित्यनाथ का बयान
योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी में बीजेपी उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली की स्थिति देखकर दुख होता है। सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं और कूड़े के ढेर हर जगह नजर आते हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है, जिसने पिछले 10 सालों में दिल्ली को नर्क बना दिया है।”
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे की पृष्ठभूमि
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यह नारा पहली बार अगस्त 2023 में दिया गया था। उन्होंने कहा था, “कोई भी राष्ट्र तभी मजबूत बनता है जब वह एकजुट और धर्मनिष्ठ हो। बंटेंगे तो कटेंगे।” यह नारा हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में भी गूंजा था।
दिल्ली की समस्याओं पर योगी का प्रहार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली की सरकार ने यमुना नदी को गंदे नाले में तब्दील कर दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार और झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की छवि खराब कर दी है।
एकजुटता का महत्व
योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को देश के इतिहास से जुड़ा बताया। उन्होंने कहा, “इतिहास ने सिखाया है कि जब-जब हम बंटे, हमने अपनी स्वतंत्रता खो दी। यह नारा देश को एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश देता है।”
AAP सरकार पर गंभीर आरोप
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2020 में हुए दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं की संलिप्तता सामने आई थी। ये सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार बिजली की दरें बढ़ाकर जनता का शोषण कर रही है, लेकिन फिर भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं करवा पाती।
विपक्ष पर तंज
योगी ने कहा, “जो व्यक्ति अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दे सकता है, वह जनता का भला नहीं कर सकता। केजरीवाल सरकार केवल झूठे वादे और भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती है।”
बीजेपी की डबल इंजन सरकार का वादा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी की नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों की स्थिति दिल्ली से बेहतर है।
दिल्ली चुनाव में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। योगी आदित्यनाथ का यह बयान बीजेपी की रणनीति और एकजुटता की अपील को दर्शाता है।
जानें अगली खबर के लिए जुड़े रहें और हमारे Website Sampurn Hindustan को फॉलो करें।