दिल्ली में चल रहा अवैध बसों का कारोबार।

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग के संरक्षण पर चल रहा अवैध बसों का कारोबार।

Sachin Chaudhary दिल्ली राजधानी में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती है जिनका कारण स्लिपर बसें होती हैं जो कि जाम का कारण भी यही बसे होती है। आप जानते ही हैं दिल्ली भारत की राजधानी है यहां पर कानून व्यवस्था को लेकर काफी सख्ती रहती है लेकिन हम आपको एक खबर से अवगत कराते हैं आपको जो चौंकाने वाली है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं आखिर क्यों जनता की जान की कीमत उनकी नजरों में नहीं है हम आपको बता दें दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा स्लीपर बसों पर 18/2013 को दिल्ली के अंदर आने पर बेन किया गया था लेकिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली परिवहन विभाग इस आदेश को ताक पर रखते हैं और जनता की जान से खिलवाड़ करते हैं आदेश में कहा गया था कि स्लीपर बसें जो की मानक के अनुसार रोड पर चलने के लायक नहीं है और इनको दिल्ली में चलने की अनुमति नहीं दी जा सकती फिर भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली परिवहन विभाग की मिली भगत से यह अवैध कारोबार चल रहा है हम आपको बता दें नोएडा सेक्टर 15 से होते हुए दिल्ली के अंदर यह बसे आना-जाना करती हैं इसी प्रकार से गाजियाबाद इंदिरापुरम से होते हुए गाज़ीपुर आती हैं यह स्लीपर बसें और गाजीपुर में पार्किंग नंबर एक और पार्किंग नंबर दो में अवैध रूप से खड़ी करके सवारियों को भरा जाता है और एक तरीके से अवैध बस अड्डा चल रहा है जो कि कानून के विरोध है जब की पार्किंग में बस अड्डा नहीं चलाया नहीं जा सकता।

Leave a Reply