गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता गोलोक नारायण सेवक पांडेय और अभिषेक सिंह के आवास पर जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बेतियाहाता निवासी और जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व, आयुक्त कार्यालय) निकेत नारायण सेवक पांडेय के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता गोलोक नारायण सेवक पांडेय का विगत दिनों निधन हो गया था। नागपंचमी पर गोरखनाथ मंदिर के मेला परिसर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित होने के साथ सीएम योगी निकेत नारायण सेवक पांडेय के आवास पर पहुंचे और उनके दिवंगत पिता के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद सीएम योगी गोरखनाथ क्षेत्र के पचपेड़वा निवासी हरमोहन सिंह के आवास पर गए। हरमोहन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह का बीते दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने अभिषेक सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया।