आपदा से बचाव के लिए डीएम ने जनपदवासियों से की अपील

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्षा ऋतु के कारण जिलें की नदियों, तालाबों, पोखरों एवं जलाशयों के बढ़े हुए जल स्तर को देखते हुए नहाने के लिए नदियों, पोखरों, तेज़ बहाव वाले पानी और जलाशयों में न जाएं। नाव की सवारी करते समय कदापि क्षमता से अधिक लोग सवार न हों। बच्चों के प्रति विशेष सावधानी और सर्तकता रखी जाएं उन्हें जल स्रोतों केे पास न जाने दें। वर्षा के दौरान जर्जर मकानों, दीवारों, झोपड़ी, एकल पेड़ की शरण में न जाएं। डीएम ने बताया कि वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली वज्रपात की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मौसम खराब होने पर जलाशयों के समीप न जाए, एकल वृक्ष के नीचे शरण ना ले, हाथ में कोई धातु जैसे हसुआ, गडासी, कुल्हाड़ी आदि लेकर भ्रमण ना करें, घर के बाहर मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें और तत्काल किसी पक्के मकान में शरण ले। वर्षा ऋतु के दौरान जहरीले जीव-जन्तुओं से भी बचे तथा संक्रामक रोगों से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल एवं ताज़े खाद्य पदार्थाे का प्रयोग करे साथ ही अपने आस-पास के माहौल को साफ सुथरा रखें। बिजली के खंभों को छूने से बचें, खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधें, यथा संभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम आयोजित न करें, यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करें। यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे। किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें। घर में आईएसआई मार्का प्रमाणित उपकरणों का प्रयोग करें बिजली फिटिंग में अर्थिंग कराएं तथा कोई भी दुर्घटना होने पर तत्काल मेन स्वीच को आफ कर दें। डीएम मोनिका रानी ने आमजन से यह भी अपील की है कि बाढ़ व अन्य आपदाओ के घटना की जानकारी जिला इमर्जेंसी आपरेशन सेन्टर (कन्ट्रोल रूम) के दूरभाष नम्बर 05252-230132 व टोल फ्री नम्बर 1077 पर अवश्य दें। जनसामान्य की सुरक्षा हेतु इस जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाकर आकाशीय विद्युत, बाढ़, बिजली व डूबने से होने वाली जनहानि को न्यून करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। आपका यह प्रयास निश्चित तौर पर जीवन रक्षक सिद्ध होगा।

Leave a Reply