फार्मासिस्ट को चेतावनी तथा अन्य का एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश।
डीएम ने आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी तथा केजीबीवी बेगमपुर में परखीं सुविधाएं।
बहराइच। पठन-पाठन की गुणवत्ता, बालिकाओं के रहने, खान-पान, सुरक्षा, हास्टल, कक्ष-कक्षों, पुस्तकालय, रसोईघर व प्रसाधन, विद्यालय, भवन व परिसर की साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी तथा केजीबीवी बेगमपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आश्रम पद्धति विद्यालय में फार्मासिस्ट तथा केजीबीवी में एक पूर्ण कालिक और दो अंशकालिक शिक्षिकाएं तथा लेखाकार नदारद मिली। डीएम ने फार्मासिस्ट को चेतावनी तथा शिक्षिकाओं व लेखाकार का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद विद्यालय स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया पहुंचकर डीएम ने विद्यालय भवन की साफ-सफाई का जायज़ा लेते निर्देश दिया कि वर्षाऋतु को देखते हुए परिसर में उगी हुई घास-फूंस को साफ करा दिया जाय।
डीएम ने रसीई व मेस का निरीक्षण करते हुए रसोई घर में उपलब्ध खाद्य सामग्री दाल, चावल, तेल, मसाले, चाय की पत्ती इत्यादि का गहनता से अवलोकन किया। यहां पर मौजूद रसोईयों वीरेन्द्र, मनोज, संदीप, विशाल, मनीष व चन्दा से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। इसके उपरान्त डीएम ने मेस पहुंचकर भोजन ग्रहण कर रही बच्चियों को परोसे गये भोजन की गुणवत्ता को स्वयं परखा। पूछने पर बताया गया कि बच्चों को आलू, कद्दू व चना मिक्स सब्ज़ी, अरहर की दाल व रोटी चावल परोसा गया है। छात्रावास का निरीक्षण करते हुए डीएम ने बच्चियों के रहने के लिए बेड, पंखें, बिजली-पानी, शौचालय तथा साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्था का जायज़ा लिया। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान एक कक्ष में निष्प्रयोज्य गद्दे रखे हुए पाये जाने पर डीएम ने निर्देश दिया कि नियमानुसार इनका निस्तारण करा दिया जाय।
मनोरंजन कक्ष में टी.वी. लगा हुआ पाया गया। डिस्पेन्सरी के निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट मौजूद न पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि उपस्थित रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप त्रिपाठी, प्रवक्ता अरूण कुमार मिश्र, अमर सिंह पाल, तेज बहादुर, प्रीति शुक्ला, रजना पाठक, एल.टी. ग्रेट में मनोज श्रीवास्तव, डॉ. रंजना त्रिपाठी, प्रदीप कुमार वर्मा, प्रतिमा मिश्रा, आलोक कुमार त्रिपाठी व शीला उपस्थित पायी गईं। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में शिक्षण स्टाफ के लिए निर्माणाधीन आवासीय ब्लाक का निरीक्षण किया। बताया गया कि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम द्वारा आवासीय ब्लाक का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बाद डीएम ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के निरीक्षणोपरान्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर का निरीक्षण कर कक्षा 07 व 08 में जाकर पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखा तथा छात्राओं से यूनीफार्म की धनराशि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति का जायज़ा लेने पर पूर्णकालिक शिक्षक पूनम, अंशकालिक पिंकी रानी व सीमा सिंह व लेखाकार दीप्ति यज्ञसैनी अनुपस्थित पायी गयीं। डीएम ने सभी अनुपस्थित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा एक दिवस का वेतन काटने का निर्देश दिया। कक्षा 07 के निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्रा अंजली से अंग्रेजी की बुक पढने को कहा तो छात्रा द्वारा पुस्तक का पैराग्राफ को पढ़कर सुनाया।
इसके उपरान्त डीएम ने रसोई के भण्डार गृह का निरीक्षण कर छात्राओं के भोजन के लिए उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री का अवलोकन करते हुए दाल की क्वालिटी ठीक न पाये जाने पर दाल व चाय की पत्ती का सैम्पुल कलेक्ट किया। पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपलब्ध पुस्तकों इत्यादि का जायज़ा लेते हुए वार्डेन इरफाना तस्नीम को निर्देश दिया कि बच्चों को पुस्तक अध्ययन के लिए प्रेरित किया जाय। डीएम ने कहा कि आवासित बच्चों को मानक के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जायें तथा बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें। डीएम ने निर्देश दिया कि सुरक्षा प्रोटोकाल का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाय।