पेयजल परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण

चर्दा,बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम चर्दा में जल जीवन मिशन ‘‘हर घर जल कार्यक्रम’’ के तहत ग्राम चर्दा में रू. 439.71 लाख की लागत से निर्माणाधीन चर्दा पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। पेयजल परियोजना के निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि परियोजना के तहत प्रस्तावित 01 अदद ट्यूबवेल, पम्पिंग एवं क्लोरीन प्लांट, 37 किलोवाट का सोलर प्लान्ट, 400 किलो लीटर क्षमता की 14 मी. स्टेजिंग का आर.सी.सी. शिरोमणि जलाशय, 40 मी. राईज़िंग मेन 150 एमएम, 14.121 कि.मी. वितरण प्रणाली, 01 अदद पम्प हाउस एवं क्लोरीनेटिंग रूम व बाउण्ड्री वाल व गेट का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। पाईप पेयजल परियोजना के तहत लक्ष्य 1204ें अदद के सापेक्ष अब तक 448 हाउस कनेक्शन निर्गत किये गये हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि पाइप लाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों का निर्माण अच्छे ढंग से किया जाय तथा परियोजना कार्य समय से पूर्ण कर लक्षित व्यक्तियों को हाउस कनेक्शन उपलब्ध करा दिये जायें। डीएम ने मौके पर मौजूद ग्रामवासियों से परियोजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बीडीओ नवाबगंज डॉ. राहुल पाण्डेय को निर्देश दिया कि पेयजल परियोजना का विस्तृत निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply