संरक्षित गौवंशो की व्यवस्था का लिया जायजा
चरदा,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत संचालित गो संरक्षण केन्द्र चर्दा का निरीक्षण किया। संरक्षण केन्द्र की पंजीका का अवलोकन करने पर पाया गया कि यहां पर 380 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें नर 193 व मादा गोवंश की संख्या 87 हैं। डीएम ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चन्द्र को निर्देश दिया कि संरक्षित शत-प्रतिशत गोवंशों की ईयर टैगिंग की जाय। डीएम ने कहा कि दुर्बल, वृद्ध एवं बीमार गोवंशों की विशेष देखभाल की जाय। किसी गोवंश की मृत्यु होने पर सम्मानजनक ढंग से उनको दफनाया जाय।मुख्यमंत्री सहभागिता योजना का कोई लाभार्थी ने होने की जानकारी दी गई। डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि इच्छुक परिवारों को सहभागिता योजना से जोड़ा जाय। गोसंरक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चोकर उपलब्ध है। गोसंरक्षण में सोलर पैनल तथा बोरिंग स्थापित है जो क्रियाशील अवस्था में है। डीएम ने डिप्टी सीवीओ को निर्देश दिया कि संरक्षित गोवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवा इत्यादि का प्रबन्ध किया जाय। केयरटेकरों से मानदेय के भुगतान की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि उन्हें समय से भुगतान प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज डॉ. राहुल पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।