नेपाल सीमा से संचालित टैक्सी के मामले को डीएम ने लिया संज्ञान


एसडीएम और एआरटीओ की संयुक्त टीम ने की सीमा से संचालित टैक्सी स्टैंडों की पड़ताल

बहराइच। नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा कस्बे से कई टैक्सी स्टैंड के साथ टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी संचालित हैं। इन टैक्सी स्टैंड हाउ टू एंड ट्रेवल्स एजेंसी के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों सवारियां भारत के महानगरों तक का सफर तय करती हैं। अधिकतर सवारियां नेपाल की ही होती हैं। सीमा पर टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के कार्यालय भी हैं बताया जाता है की कुछ का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा है। जिसे विश्व वार्ता ने प्रमुखता से उजागर किया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी मोनिका रानी ने उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पांडे और एआरटीओ प्रवर्तन ओ पी सिंह की संयुक्त टीम गठित की और सीमा से संचालित टूर एंड ट्रैवल एजेंसी और टैक्सी स्टैंड का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। संयुक्त टीम ने जब रुपईडीहा में पहुंचकर छानबीन शुरू की तो कई टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी संचालक अपने कार्यालय में ताला बंद कर भाग खड़े हुए। आरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर आज एसडीएम नानपारा अश्वनी पांडे, तहसीलदार अखिलेश अवस्थी की संयुक्त टीम के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित रुपईडीहा से संचालित आधा दर्जन से अधिक टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के कागजात की पड़ताल की टैक्सी स्टैंड पर पहुंचकर स्टैंड संचालकों से प्रपत्र मांगे उनकी जांच की साथ ही किराए के निर्धारण के संबंध में चालकों से बात की। कुछ टैक्सी स्टैंड के पास कागजात उपलब्ध नहीं थे। उनको मौखिक चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने प्रपत्र लेकर एसडीएम नानपारा कार्यालय पर दो दिवस के अंदर उपस्थित होकर जांच कराएं।

Leave a Reply