प्रभावित मोहल्लावासियों ने प्रदर्शन कर कराया अफसरों का ध्यानाकर्षण
बहराइच। शहर का मोहल्ला ढपाली पुरवा एवं सरस्वती नगर लगभग 24 घंटे से अंधेरे में डूबा हुआ था। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी मौके तक नहीं पहुंचा! आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने शहर का मुख्य बहराइच -लखनऊ मार्ग जाम कर दिया।
देहात कोतवाल एवं तिकोनी बाग चौकी इंचार्ज के समझाने -बुझाने के बाद किसी तरह से जाम तो हटा लेकिन विद्युत आपूर्ति फिर भी बहाल ना हो सकी।
मजबूर होकर कलाम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह बिसेन , अधिवक्ता आनंद सिंह सेंगर, सभासद राजीव सिंह, सभासद विनोद श्रीवास्तव राजू लाला की अगुवाई में सैकड़ों मोहल्ला वासियों नें मध्य रात्रि के समय डीएम आवास की तरफ कूच किया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तुरंत विद्युत विभाग की उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की समस्याओं का स्थाई समाधान निकालें जिससे इस तरह की अव्यवस्था भविष्य में न हो।