विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण चौपाल का हुआ आयोजन।

बहराइच। जनपद के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के तत्वावधान में चितौरा विकासखंड अंतर्गत गोविंदापुर हनुमान मंदिर परिसर निकट वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.सुधा कांत सक्सेना व पत्रकार विवेक सक्सेना के आवास पर पर्यावरण, जल संरक्षण चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित चौपाल में रूल ऑफ लॉ सोसायटी, महामना मालवीय मिशन, गायत्री परिवार, किसान परिषद व पर्यावरण विदों की ओर से आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति उपाध्यक्ष समाजसेवी राजा यशवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में लिए आवश्यक है कि अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण भी किया जाए ताकि हमारा पर्यावरण जल जीवन के अनुकूल बना रहे।

उन्होंने बताया कि चितौरा झील के पावन तट पर स्थानीय जन सहयोग से हजारों पेड़ों को रोपित करने का अभियान चलाया जा रहा है ताकि रामायण कालीन चितौरा झील व कुटिला नदी जिसका की संबंध सरयू नदी से है जल सदा नीरा व सरस् सलिला बना रहे। महामना मालवीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से सरयू नदी के तटीय इलाकों में पँचवटी प्रजाति के वृक्षों का अधिकाधिक संख्या में रोपण कर रोपित वृक्षों को स्थानीय जन सहयोग से संरक्षित करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण विद व पत्रकर विवेक सक्सेना ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संगठन प्रवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार डॉ.पंकज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूल ऑफ लॉ सोसायटी वरिष्ट उपाध्यक्ष डॉ.राधेश्याम श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप नमामि गंगे प्रकल्प संयोजक राकेश चंद्र श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष प्रताप नरायण ग्राम प्रधान बेरिया बाबा रंजीत दास, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार पिंकी सिंह, समाजसेवी डॉ.सुधाकांत सक्सेना, समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी, किसान परिषद सदस्य राजेश तिवारी, सिपाही लाल वर्मा, सत्यराम वर्मा, सुशील चौधरी, दुर्गेश वर्मा, उमाकान्त वर्मा, पंचराम साहू, मुकेश साहू, राहुल साहू, राम गोपाल वर्मा, केवल प्रसाद, बाबादीन प्रजापति, लायक राम गोस्वामी, राजेश श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार सक्सेना, मोहित सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, रितेश सक्सेना, अजीत सक्सेना, रितिक सक्सेना, राहुल सक्सेना, बलराम यादव, हरीश कुमार यादव, पत्रकार पंकज कुमार वर्मा, आलोक कुमार वर्मा, पंकज शर्मा आदि लोग उपस्थिति रहे।समापन अवसर पर क्षेत्र में अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।

Leave a Reply