एसडीएम ने स्वीप रैली के माध्यम से दिया मतदान जागरूकता का संदेश।
UP सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। एसडीएम आनंद कुमार तिवारी व समस्त तहसील प्रशासन ने तहसील क्षेत्र के ग्राम सआदतगंज, अनूप गंज सहित अन्य गांवों में स्वीप रैली के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया। इस रैली में राजस्व कर्मियों व अध्यापक सहित ग्राम प्रधानों ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। जानकारी के मुताबिक एसडीएम ने अन्य राजस्व कर्मियों के साथ गुरुवार को सआदतगंज व अनूप गंज में स्वीप रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ पोलिंग बूथों पर सुविधाएं, बिजली पानी, रैम्प टायलेट आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर लेखपाल, मोहम्मद, इद्रीस आदि उपस्थित रहे। इसी तरह तहसील क्षेत्र के ग्राम टांडा में स्वीप रैली तहसीलदार वैशाली अहलावत की देख रेख में निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें ग्राम टांडा भाग संख्या 95 व इटहुवा पूरब गांवों में मतदाताओं को मतदान करने हेतु स्वीप रैली के माध्यम से जागरुक किया गया। कार्यक्रमों में राजस्व निरीक्षक व उपरोक्त गांवों के लेखपाल अश्वनी कुमार एंव अध्यापक आदि मौजूद रहे।