-4.6 C
New York
Thursday, January 16, 2025
spot_img

एसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को शहर के रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में विगत वर्ष-2023 में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. बीनू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लाइन्स व यातायात जगतराम कनौजिया, क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ जयेन्द्र नाथ अस्थाना, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर रघुवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनाव हर्षित चौहान शामिल रहे। इन्होने अपने पद पर रहते हुए राजकीय व सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ सुदृढ़ कानून व्यवस्था के सृजन हेतु अधीनस्थों का कुशल मार्ग दर्शन कर अपराध नियंत्रण की स्थिति बनाए रखते हुए उत्कृष्ट कार्य किया है। जिसके लिए इन्हे एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। वहीं एसपी ने प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारी, व जनपद के समस्त शाखा प्रभारी उप निरीक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है । यहां एसपी ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी ऐसे ही ईमानदारी व पूर्ण मनोयोग से कार्य करते रहे। इसके अतरिक्त एसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने और अपराध पर नियंत्रण बनाए रखने लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles