एटीएम फ्रॉड कर निकाले गए 15 हजार 500 रुपये हुए वापस।
पीड़िता ने जताया साइबर सेल टीम का आभार।
बाराबंकी। जिले के साइबर सेल थाने की टीम ने शुक्रवार को एक बैंक खाता धारक पीड़िता के ATM कार्ड के माध्यम से साइबर फ्राड कर निकाले गये 15 हजार 500 रुपये को त्वरित वापस करा दिया। जिसके लिए पीड़िता ने साइबर सेल टीम का आभार जताया है। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र की जयश्री देवी पत्नी रामराज निवासिनी अभयनगर ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसके एटीएम कार्ड से साइबर फ्राड कर शातिर ठगो ने उनके खाते से 15 हजार 500 रूपये निकाल लिये। मामले में तत्काल साइबर थाना की पुलिस टीम ने संबंधित से पत्राचार कर पीड़िता की संपूर्ण धनराशि को वापस करा दिया। धनराशि बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना विजय सिंह सिरोही, उ0नि0 चंद्र प्रकाश यादव, आरक्षी गौरव त्रिपाठी, राजन यादव, आरक्षी सुधाकर भदौरिया व अभिषेक चपराना शामिल रहे।