24.1 C
New Delhi
Saturday, March 15, 2025

फार्मर रजिस्ट्री कार्य संतोषजनक न होने पर डीएम ने सीएससी संचालकों को लगायी फटकार

फार्मर रजिस्ट्री कार्य में प्रगति न होने पर डीएम ने लगाई फटकार

फार्मर रजिस्ट्री कार्य में प्रगति न होने पर डीएम ने लगाई फटकार
फार्मर रजिस्ट्री कार्य में प्रगति न होने पर डीएम ने लगाई फटकार

बहराइच: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अंतर्गत पीएम-किसान के लाभार्थियों सहित जिले के सभी भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने सीएससी संचालकों और राजस्व विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर सुधार के निर्देश दिए।

बैठक में जिले के समस्त नायब तहसीलदार, राजस्व लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में रूचि न लेने के कारण अत्यन्त कम प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने जिलाधिकारी को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री एप में कतिपय तकनीकी कमियों के कारण कुछ किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि देसरे लेखपालों की अपेक्षा में कम फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने वाले लेखपालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि 500 से 600 फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर रहे राजस्व लेखपाल दूसरे लेखपालों को भी प्रेरित करें।
तहसीलवार समीक्षा के दौरान तहसील पयागपुर की प्रगति सबसे कम पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए एसडीएम पयागपुर को निर्देश दिया कि शीघ्र से शीघ्र प्रगति में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिले में अवस्थित जनसेवा केन्द्रों की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक सीएससी प्रतिदिन कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री तैयार करें। जन सेवा केन्द्र के जिला प्रबन्धक आशुतोष पाण्डेय को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन फार्मर रजिस्ट्री कार्य की समीक्षा करें तथा अच्छा कार्य न करने वाली सीएससी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत करायें। डीएम ने कहा कि जो सीएससी कार्य नहीं कर रहीं है। उन्हें तत्काल बन्द करने की कार्यवाही की जाय। डीएम ने सभी सम्ब्न्धित को निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री सहायक एैप के एक्टिव रहने की अवधि में अधिकाधिक फार्मर रजिस्ट्री का पूर्ण किया जाय।

तहसीलवार प्रदर्शन की समीक्षा

बैठक के दौरान तहसील पयागपुर की प्रगति सबसे खराब पाई गई। डीएम ने एसडीएम पयागपुर को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ, तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सीएससी संचालकों को दिए निर्देश

जनसेवा केंद्र (सीएससी) संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा करें। डीएम ने सीएससी जिला प्रबंधक आशुतोष पांडेय से कहा कि वे सभी केंद्रों की दैनिक समीक्षा करें और कार्य न करने वाले केंद्रों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू करें।

राजस्व कर्मियों को निर्देश

डीएम ने राजस्व लेखपालों को कहा कि वे ग्राम कोटेदार, सफाई कर्मी, और पंचायत सहायकों के सहयोग से किसानों को प्रेरित करें। साथ ही प्रगतिशील किसानों को फार्मर रजिस्ट्री एप्प का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाए।

तकनीकी समस्याओं का समाधान

बैठक में उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री एप्प में तकनीकी कमियों के कारण कुछ किसानों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि तकनीकी समस्याओं को तत्काल प्रभाव से हल किया जाए।

खराब प्रदर्शन पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

जिन तहसीलों और ब्लॉकों की प्रगति खराब पाई गई, जैसे कि ब्लॉक हुजूरपुर, उनके कार्मिकों को अंतिम अवसर दिया गया। डीएम ने स्पष्ट किया कि सुधार न होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सराहना

राजस्व लेखपाल अकील अहमद, राकेश कुमार, और महावीर तथा कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक मुकेश कुमार ने 500 से अधिक फार्मर रजिस्ट्री पूरी की। डीएम ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए।

किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता

डीएम ने कहा कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया और इसके लाभों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। यह कार्य ग्राम स्तर पर कोटेदार और पंचायत सहायकों के सहयोग से किया जा सकता है।

नयी रणनीतियां अपनाने की जरूरत

  • सघन अभियान: डीएम ने कहा कि रजिस्ट्री कार्य में तेजी लाने के लिए सघन अभियान चलाया जाए।
  • टीम वर्क पर जोर: राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा।
  • तकनीकी सत्र: फार्मर रजिस्ट्री एप्प की तकनीकी जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएं।

फार्मर रजिस्ट्री के धीमे कार्यान्वयन से किसानों को पीएम-किसान जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। डीएम की सख्ती और नए निर्देशों से कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। किसानों की रजिस्ट्री को प्राथमिकता देकर सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है।

फार्मर रजिस्ट्री कार्य में सबसे खराब प्रगति वाले तहसील व ब्लाकों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि ब्लाक हुज़ूरपुर की प्रगति सबसे खराब है। डीएम ने सम्बन्धित कार्मिकों को अन्ति अवसर प्रदान करते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द प्रगति में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक के दौरान नायब तहसीलदार व राजस्व लेखपालों को निर्देश दिया गया कि ग्रामों के कोटेदार, सफाई कर्मी, पंचायत सहायक आदि सहयोग लेकर अधिक से अधिक किसानों को सीएससी केन्द्र पर बुलवााकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायें तथा ग्राम के प्रगतिशील कृषकों को सहायक एैप व क्यू आर कोर्ड डाउनलोड करा दिया जाय।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पॉल सिंह व उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने भी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये तथा पूर्णमनोयोग से प्रयास कर सभी कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि राजस्व लेखपाल अकील अहमद एवं राकेश कुमार व महावीर तथा कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक मुकेश कुमार द्वारा 500 से अधिक फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराये जाने पर डीएम ने सम्बन्धित को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया।

 

जानें अगली खबर के लिए जुड़े रहें और हमारे Website Sampurn Hindustan को फॉलो करें।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles