-2.4 C
New York
Friday, January 17, 2025
spot_img

विकास भवन में ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित हुए किसान।

बहराइच। विकास भवन सभागार में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीट मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजीड्यू योजनान्तर्गत अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए ई लॉटरी सिस्टम से किसानों का चयन किया गया। इसकी जानकारी उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2024-25 में यन्त्र क्रय करने हेतु आनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई लॉटरी के माध्यम से किया गया।

02 कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापना के लिए विकास खण्ड चित्तौरा से कृषक फूलकरन वर्मा तथा कैसरगंज से प्रतीक्षा में रमेश कुमार एवं विकास खण्ड कैसरगंज से भूपेन्द्र बहादुर सिंह का चयन किया गया है। जबकि दो किसानों को प्रतीक्षारत रखा गया है। समिति की अध्यक्षता करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी ने चयनित किसानों से कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ स्वयं उठाएं और अपने आस-पास के किसानों को भी लाभान्वित करें।

उप निदेशक कृषि ने बताया कि योजनान्तर्गत रू 30 लाख की लागत के कस्टम हायरिंग सेन्टर चयनित किसानों द्वारा स्थापित कराया जाना है। जिस पर किसान को 80 प्रतिशत अधिकतम रू 24.00 लाख का अनुदान दिया जाएगा। योजनान्तर्गत कृषक द्वारा एआईएफ के माध्यम से अनिवार्य रुप से ऋण प्राप्त कर कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना किये जाने पर ही अनुदान का भुगतान दिया जाएगा।

अनुदान का भुगतान बैंक इण्डेड सब्सिडी के रुप में किया जायेगा। कस्टम हायरिंग सेन्टर के अन्तर्गत कम से 60 हॉर्स पावर का 01 ट्रैक्टर लेना अनिवार्य है तथा इन सीटू योजनान्तर्गत फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए कृषि यन्त्र क्रय करने होंगे। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी बहराइच डा. सूबेदार यादव जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. नीरज कुमार, एलडीएम जितेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, एनआईसी के योगेश यादव, प्रगतिशील कृषक माया देवी, निरुजन लाल वर्मा, लालता प्रसाद गुप्ता, राम प्रवेश मौर्य, रामफेर पाण्डेय, अमित सिंह सहित ई लॉटरी से सम्बन्धित कृषक मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles