थाना कोतवाली देहात में तैनात सिपाही पर उसी थाना में प्राथमिकी दर्ज।

जेल भेजने का भय दिखाकर दस हजार रुपए की रिश्वत लेने की एएसपी नगर ने की जांच।

बहराइच। एक सिपाही पर उसी कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज हुआ है जिस कोतवाली में वह तैनात है। यह अनूठा मामला एक ग्रामीण की शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा की जांच के बाद की गई कार्रवाई के दौरान प्रकाश में आया।कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी मुनव्वर खान पुत्र अब्बास खान ने एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा से शिकायत की थी। मुनव्वर खान का कहना है कि उसके विरुद्ध रिसिया थाने में केस दर्ज है।

जिसके नाम पर कोतवाली देहात के बेड़नापुर चौकी में तैनात सिपाही पुष्पांजलि सिंह 8 जुलाई को शाम पांच बजे उसके घर पहुंचे। सिपाही मुनव्वर को पकड़कर बेड़नापुर चौकी ले गए। जहां पर थाने में दर्ज केस में जेल न जाने के मामले 30 हजार रूपये की मांग की। उसका कहना है कि जेल जाने से बचने के लिए भाई ने सिपाही को 10 हज़ार रूपये दे दिया। जिस पर सिपाही ने उसे छोड़ दिया इसके बाद उसने रिसिया थाने में दर्ज धारा के मामले में जानकारी ली तो पता चला कि इस धारा में कोई गिरफ्तारी ही नहीं है।

इस पर ग्रामीण ने एएसपी सिटी से शिकायत की। एएसपी सिटी की जांच में शिकायत सही मिली। जिस पर ग्रामीण की शिकायत पर देहात कोतवाली में सिपाही के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

Leave a Reply