खेत देखने की बात कह कर घर से निकले उसके बाद नहीं चला कुछ पता, गोताखोर कर रहे तलाश
बहराइच। सहाबापुर पचलखी पूर्व प्रधान चंदा सिंह जो एक संपन्न किसान भी है। जो गत दिवस घर से ये कह कर निकले थे की खेत देखने जा रहे हैं। लेकिन जाने के बाद वह दोबारा लौट कर नहीं आए।जिसकी गुमसुदी की रिपोर्ट कैसरगंज कोतवाली मे दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहाबापुर पचलखी निवासी 85 वर्षीय वृद्ध किसान पूर्व प्रधान चंदा सिंह पुत्र हरिप्रसाद सिंह घर से यह कह कर पैदल निकले कि वह अपने खेत जा रहे है। जब वह ऐनी टोल प्लाजा पहुंचे तो अपना इरादा बदल लिया और बहराइच की ओर से आ रही एक हाफ डाला ट्रक पर यह कह कर बैठ गए कि उसे जरवल रोड जाना है।ये सारी बाते टोल प्लाजा पर कैद हो गई।दूसरी तरफ पुलिस चालान के डर से गाड़ी वाले ने ओवरब्रिज की ओर गाड़ी मोड़ कर उस वृद्ध किसान को घाघरा पुल पर उतार कर चला गया । घाघरा घाट पर उनकी एक चादर पाई गई।वृद्ध किसान के धर्मेंद्र सिंह जो कि पारिवारिक सदस्य है ने बताया की वृद्ध किसान चंदा सिंह का पेट कई दिन से खराब था शायद वो शौच करने घाघरा की तरफ चले गए पानी अधिक होने से उनका पैर फिसल गया जिससे उनकी डूब कर मौत हो गई।इलाकाई पुलिस अभी भी गोताखोरो की मदद से उसकी तलाश मे जुटी है।