चार वारंटी गिरफ्तार

नवाबगंज,बहराइच। पुलिस ने चार वारंटी को थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि चारो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीजेएम के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 पवित्र मोठन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक रणजीत यादव (प्रभारी चौकी समतलिया),हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार,कांस्टेबल अमित मद्धेशिया थाना नवाबंगज टीम के द्वारा चुन्ने वर्मा पुत्र मिश्रीलाल रामलाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम भंगहर जमदान,ननके पुत्रगण मिश्रीलाल रामलाल उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम भंगहर जमदान,रामरुप पुत्र मोतीलाल रामलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम भंगहर जमदान थाना नवाबगंज,राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामलखन उर्फ रामलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम भंगहर जमदान थाना नवाबगंज जनपद बहराइच शामिल हैं। वारण्टी जो भिन्न-भिन्न मुकदमो में वान्छित चल रहे थे। वारण्टीगण को गिरफ्तारी कर समय से सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों- निर्देशों का पालन करते हुए। गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्तगण के परिजनों को उचित माध्यम से दी गई है।

Leave a Reply