पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा बहराइच। जंगल से सटे गांवों में वन्य जीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वन विभाग की सक्रियता तथा ग्रामीणों की जागरूकता के बावजूद आए दिन जंगली जानवर कभी इंसानों तो कभी पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी क्रम में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज के ग्राम सोमईगौढी के मजरा बहराईची पुरवा निवासी कैलाश का पुत्र अरविंद कुमार (14) की तेंदुए के हमले में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।अरविन्द के परिवारीजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपने खेत गया था । अचानक खेत में आए एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया । तेंदुए के हमले में गम्भीर रूप से घायल अरविन्द की थोडी ही देर में मौके पर ही मौत हो गई। आस पास खेतों में मौजूद किसानों के शोर मचाने पर तेंदुआ बालक को छोडकर खेत की ओर भाग गया । घटना की सूचना पाकर मोतीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी एस के तिवारी ने बताया कि तेंदुआ के हमले में बालक की मौत की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।