बाराबंकी। जिले के विभिन्न स्थानों में करीब आधा दर्जन मामलों के आरोपी के खिलाफ जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पुलिस रिपोर्ट के बाद की है। इसके साथ ही फर्जी वाडा करके कमाई गई करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की ओर से जनपद में संगठित अपराध करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वासुदेव यादव पुत्र रामबोलन राम भूलन निवासी गोठवा दरखा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी जिले में संगठित गिरोह का संचालन करता है इसके साथ वीरेंद्र तिवारी पुत्र रामविलास निवासी ग्राम नरोरा भर्रापुर थाना इटियाथो जनपद गोंडा और पाटेश्वरी देवी पत्नी प्रहलाद निवासी पिपरा स्माइल थाना खोडारे जनपद गोंडा दिनेश कुमार वर्मा पुत्र धर्मदास शर्मा निवासी मकान नंबर 4 उस एनक्लेव चिनहट थाना चिनहट जनपद बहराइच लखनऊ आदि लोग मिलकर कूट रचित दस्तावेज के आधार पर कई लोगों के साथ जमीन की बिक्री का काम करते थे। मुख्य आरोपी वासुदेव यादव के खिलाफ बाराबंकी के विभिन्न स्थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सभी मामले गंभीर प्रवृत्ति के हैं। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने इसके द्वारा अर्जित की गई करीब 1 करोड़ 44 लख रुपए की चल अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है।