गाजे बाजे के साथ पंडाल भक्तो ने स्थापित किया गणपति बप्पा को
पयागपुर,बहराइच। श्री गणेश पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश पूजा महोत्सव का संत श्री मौनी महराज द्वारा गणपति के आंखों पर लगी पट्टी का अनावरण करके किया गया। गणेश पूजन समारोह के मुख्य संयोजक मनोज सोनी ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में सुबह और सायं दोनो समय संगीत मई आरती का आयोजन होगा ।आरती के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रतिदिन एक घंटे भजन संध्या का आयोजन संपन्न होगा।उन्होंने कहा कि विद्वान पुरोहित राम जी पांडेय के निर्देशन में मुख्य यजमान जितेंद्र और निशा सोनी दंपत्ति द्वारा वैदिक रीति से विध्न विनाशक की पूजा की जाएगी।प्रतिदिन सायंकाल की आरती और भजन संध्या के बाद पलिया की मशहूर राधा कृष्ण झांकी ग्रुप द्वारा देर रात तक धार्मिक झाकियों का प्रस्तुती करण होगा।संयोजक श्री मनोज सोनी ने बताया 12 सितंबर को महा आरती और तेरह सितंबर को भव्य विसर्जन यात्रा गाजे बाजे के साथ निकलेगी ।प्रतिमा विसर्जन के बाद फूलमती मंदिर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा।कार्यक्रम के आयोजन में मोहित शुक्ला, बृजेश गुप्ता,मुकेश अग्रवाल, विक्की सोनी,राहुल सोनी गोविंद शुक्ला पप्पू शर्मा और पंकज सोनी तथा संतोष सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता सक्रिय रहे।