गौतमबुद्धनगर। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के शहीद विजय सिंह पथिक, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के फुटबॉल ग्राउण्ड पर मेरठ जोन की 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का शुभारंभ शिवहरि मीना अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर यमुना प्रसाद (पुलिस उपायुक्त लाइन), सुशील कुमार गंगा प्रसाद अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त लाइन, पवन कुमार सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रे0नो0, सुरेश रॉय प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, कृष्णवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय, हरिमोहन शर्मा स्टेडियम मैनेजर आदि उपस्थित रहे।
मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं।
1-प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच (पुरूष वर्ग) में जनपद मेरठ एवं हापुड़ के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ की टीम 3-1 से विजेता रही।
2-प्रतियोगिता का द्वितीय मैच जनपद मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें मुजफ्फरनगर की टीम 2-1 से विजयी रही।
3-प्रतियोगिता का तृतीय मैच में कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं जनपद बागपत के मध्य खेला गया जिसमें गाजियाबाद की टीम ने बागपत को 3-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
4-प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच में जनपद बुलन्दशहर एवं मुजफ्फरनगर के मध्य खेला गया जिसमें बुलन्दशहर की टीम 2-0 से विजयी होकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
5-प्रतियोगिता का पांचवा मैच (महिला वर्ग) कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं जनपद सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों द्वारा निर्धारित समय में कोई गोल नही किया गया जिसके उपरान्त पेनाल्टी शूट आउट में गाजियाबाद की टीम ने 1-0 से विजेता होकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसका कल दिनांक 08.08.2024 को जनपद मेरठ से मुकाबला होगा।
6-महिला वर्ग का द्वितीय मैच कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व बागपत के मध्य खेला गया जिसमें गौतमबुद्धनगर की टीम 2-0 से विजयी रही।
दिनांक 08.08.2024 को पुरूष वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल गाजियाबाद एवं मेरठ तथा द्वितीय सेमीफाइनल महिला वर्ग जनपद मेरठ व गाजियाबाद के मध्य खेला जायेगा।