12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

GAUTAM BUDH NAGAR थाना जारचा पुलिस, SWAT टीम, थाना दादरी टीम व अन्तर्जनपदीय गौतस्कर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड।

गौतमबुद्ध नगर। थाना जारचा पुलिस टीम, SWAT टीम व थाना दादरी पुलिस टीम के द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान गौकशी करने वाले बदमाशों के बीच दादूपुर पुलिया से खटाना नहर के पास में हुई मुठभेड में दो गौकश बदमाश अरमान, उवेश गोली लगने से घायल व गिरफ्तार तथा इनके अन्य दो साथी 1- सगीर और शहजाद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

घायल बदमाशो के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर दो खोखा कारतूस व चार जिंदा कारतूस 315 बोर तथा कांबिंग के दौरान गिरफ्तार दो बदमाशो से दो तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा गौकशी का सामान आदि व घटना में प्रयुक्त एक ईको कार बरामद हुई हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है तथा इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles