गौतमबुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान और एडीसीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में बीटा-2 थाना क्षेत्र में नटमढैया में शराब की दुकानों की गहन जांच की गई।
इस दौरान थाना प्रभारी बीटा-2 और आबकारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर सभी दुकानदारों को निर्धारित दरों से अधिक शराब बेचने से मना किया। पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि वे निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।