गौतमबुद्धनगर – नौएडा के थाना फेस-1 में तैनात मुख्य आरक्षी 1162 सीपी अनिल कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अनिल कुमार ने वसुंधरा गाजियाबाद निवासी सुनील कुमार की अर्टिगा कार को छोड़ने के बदले कथित तौर पर 7000 रुपये लिए थे।
इस गंभीर आरोप के मद्देनजर, पुलिस उपायुक्त नोएडा ने तत्काल प्रभाव से अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच एसीपी-3 को सौंप दी गई है।
पुलिस उपायुक्त नोएडा ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार न करें। ऐसी किसी भी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।