GAUTAM BUDH NAGAR पुलिस कमिश्नरेट की गहन सुरक्षा व्यवस्था।

ACP प्रवीण कुमार सिंह ने थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह और एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में, एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 37 में पैदल गश्त की। इसके बाद, उन्होंने सीआईएसएफ के साथ मिलकर मेट्रो स्टेशन, जीआईपी मॉल, और गार्डन गैलेरिया में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वे संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग करें। इस कदम का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाना है।

Leave a Reply