गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा थाना फेस 2 क्षेत्र की समस्त चौकियों का निरीक्षण किया गया।
चौकी भंगेल क्षेत्र में थाना प्रभारी फेस 2 के साथ मय पुलिस बल के पैदल गस्त करते हुये सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर डयूटी करने व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गतिविधियों पर नजर बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।