गौतमबुद्धनगर। थाना सेक्टर-113 को सूचना मिली कि एक लगभग 12 वर्षीय बच्ची जो मानसिक रूप से कमजोर है और बोल नहीं सकती अपने घर से लापता हो गई है। बच्चे के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा पाया था।
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की। टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय लोगों को गुमशुदा बच्ची की तस्वीर दिखाकर जानकारी जुटाई। पुलिस की लगातार की गई मेहनत रंग लाई और कुछ ही घंटों में गुमशुदा बच्ची को सकुशल ढूंढ लिया गया।
बच्ची को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया। बच्चे के परिजनों ने गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की।