GAUTAM BUDH NAGAR पुलिस कमिश्नरेट में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन।

गौतमबुद्धनगर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया और सभी पुलिसकर्मियों को देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए शपथ दिलाई।

शहीदों को किया नमन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने अपने संबोधन में अमर शहीदों को नमन किया और पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

नए वाहनों का हुआ उद्घाटन।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस की पीआरवी के लिए 32 नए वाहन भी फ्लैग ऑफ किए। इन नए वाहनों से पुलिस की कार्य क्षमता में काफी सुधार होगा।

सभी थानों पर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

न केवल पुलिस लाइन में बल्कि कमिश्नरेट के सभी थानों और कार्यालयों में भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सभी थानों पर ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।

सम्मानित होने वाले अधिकारी/कर्मचारी।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का ऑपरेशनल/शौर्य पदक: पुलिस उपायुक्त साद मियाँ खान, पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी, सहायक पुलिस आयुक्त शैव्या गोयल और अन्य कई अधिकारी/कर्मचारी।

उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह।सहायक पुलिस आयुक्त (लिपिक)सुनील गुलाठी, निरीक्षक ना0पु0सुभाष चन्द और अन्य कई अधिकारी/कर्मचारी।

प्रशस्ति पत्र। 95 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी और 45 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी।

उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना, अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply