थाना बिसरख पुलिस द्वारा कैब चालक के साथ अभद्रता कर पैसे लेने वाली घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद

 

गौतमबुद्धनगर – थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत एक कैब चालक से पैसे लेने की घटना हुई थी। इस संबंध में थाना बिसरख पर मुकदमा संख्या 601/2024 धारा 309(4), 352, 61(2) के तहत 1. अमित मिश्रा, 2. अभिनव, 3. आशीष, 4. प्रिंस और 5. जेरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अमित मिश्रा, प्रिंस और जेरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। घटना का मुख्य आरोपी आशीष अवस्थी फरार चल रहा था जिसे दिनांक 14/08/24 को गोपनीय सूचना के आधार पर जनपद गोरखपुर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं घटना में प्रयुक्त कार वरना कार, रजिस्ट्रेशन नंबर – डीएल 12 सीई 5679 और मामले की आगे जांच में जुट गई है।

Leave a Reply