GAUTAM BUDH NAGAR थाना सेक्टर 63 ने फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार किया।

 

कंपनी में डायरेक्टर के पद पर रहते हुए कंपनी का लेटर हैड चोरी कर फर्जी दस्तावेज किये तैयार।

गौतमबुद्धनगर। नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा नेक्सजेन एनर्जिया लि0 कम्पनी में डायरेक्टर सेल्स के पद पर रहते हुए कम्पनी का लेटर हेड चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हे संभागीय परिवहन विभाग को देकर धोखाधडी से क्रेटा गाडी BH सीरीज का नम्बर प्राप्त करने वाला नामित फरार चल रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

दरअसल वादी के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त उत्कर्ष गुप्ता और शिंवागी विश्नोई द्वारा कम्पनी नेक्सजेन एनर्जिया लि0 में डायरेक्टर सेल्स के पद पर रहते हुए कम्पनी के लेटर हेड की चोरी कर एवं कम्पनी की फर्जी सील बनाकर अपनी पत्नी को कंपनी में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के पद पर प्रतिस्थापित करते हुए कूटरचित दस्तावेज बनाने तथा सम्भागीय परिवहन विभाग को फर्जी कूटरचित दस्तावेज देकर अनुचित तरीके से क्रेटा गाडी हेतु बीएच सीरीज का नम्बर प्राप्त करने के सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63 नोएडा मामला दर्ज किया गया था।

थाना सैक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के चलते लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर संभागीय परिवहन विभाग को फर्जी दस्तावेज देने एवं उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त उत्कर्ष गुप्ता पुत्र स्व अनिल गुप्ता को इलेक्ट्रानिक सिटी मैट्रो स्टेशन चौकी क्षेत्र एच ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस घटना में शामिल अभियुक्ता शिवांगी विश्नोई की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा नेक्सजेन एनर्जिया लि0 कम्पनी में दिनांक 15.05.2022 को डायरेक्टर सेल्स के पद पर नौकरी ज्वाईन की गयी थी तथा दिनांक 02.01.2023 को नौकरी छोड दी गयी थी। अभियुक्त द्वारा नौकरी के दौरान ही दिनांक 15.10.2022 को धनतेरस से 03 दिन पहले एक क्रेटा गाडी खरीदी थी जिसका रजिस्ट्रेशन दिसम्बर में हुआ था उक्त क्रेटा गाडी अभियुक्त अपनी पत्नि शिवांगी विश्नोई के नाम पर पहले ही ले चुका था तथा अपनी पत्नी शिवांगी के नाम से लोन भी लिया था। गाडी का रजिस्ट्रेशन अभियुक्त की पत्नी शिवांगी विश्नोई के नाम से ही होना था। जिसके लिए कुछ फारमेलिटी पूरी करनी थी। अभियुक्त की पत्नी शिवांगी कम्पनी में कर्मचारी नहीं थी।

Gautam budh nagar 

जिस कारण बीएच सीरीज का नम्बर लेने के लिए अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी शिवांगी को नेक्सजेन एनर्जिया लि0 कम्पनी में कर्मचारी दिखाते हुए कुछ फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए उनको आरटीओ कार्यालय में देकर अपनी क्रेटा गाडी का बीएच सीरिज का नम्बर प्राप्त किया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक गिरफ्तारी कर ली है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

Leave a Reply