गौतमबुद्धनगर। थाना दादरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के आरोपी जोगिंदर उर्फ जुगनू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 21 जुलाई 2024 को वादी के भाई पर डंडों और लोहे की राड़ से जानलेवा हमला किया था जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया था।
वादी ने 21 जुलाई को थाना दादरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी जोगिंदर उर्फ जुगनू ने उसके भाई की मोटरसाइकिल को ओवरटेक किया और फिर उसे रोककर डंडों और लोहे की राड़ से बुरी तरह पीटा। इस हमले में वादी का भाई बेहोश हो गया था। इस मामले में थाना दादरी में मुकदमा संख्या 0317/2024 धारा 110/127(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
थाना दादरी पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी की और आखिरकार 07 अगस्त को आरोपी जोगिंदर उर्फ जुगनू को आरवी नार्थलैण्ड तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए तीन लकड़ी के डंडे भी बरामद किए हैं।