गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वार लोकसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारीयां।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशा पर होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए। गौतमबुधनगर के अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा द्वारा पुलिस बल के साथ कमिश्नरेट में लगे बार्डरों पर व अन्य स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करते हुये आगमी चुनाव से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशा पर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिनांक 18.04.2024 को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर शिवहरि मीणा द्वारा थाना सेक्टर 63, सेक्टर 58 व थाना फेस 3 क्षेत्रान्तर्गत एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा व एसीपी द्वितीय नोएडा व थाना प्रभारियों/पुलिस बल के साथ कमिश्नरेट में लगने वाले बार्डर व अन्य स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करते हुये आगमी चुनाव से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिसकर्मियों द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों की रोककर तलाशी ली गयी है एवं नियमों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी की गयी है। नागरिकों के साथ संवाद करते हुये सभी लोगों को पुलिस का सहयोग करने एवं कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सर्तकता के साथ ड्यूटी करने व आगामी चुनाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा चुनाव के लिये बाहरी जनपदों से आने वाले फोर्स के ठहरने के लिये उचित व्यवस्था हेतु स्थानों का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Leave a Reply