निगम ने अवैध विज्ञापन के विरुद्ध चलाया अभियान, राजनैतिक होर्डिंग बैनर पोस्टर भी हटे, वॉल पेंटिंग हटाने में जुटा निर्माण।
आदर्श आचार संहिता का हो अनुपालन, नजर ना आए राजनैतिक तथा अवैध विज्ञापन : नगर आयुक्त
Sachin Ghaziabad। गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत अवैध होर्डिंग हटाने का अभियान जोरो से चला जिसमें राजनैतिक, होर्डिंग बैनर पोस्टर भी हटाए गए तथा वॉल पेंटिंग से भी राजनैतिक प्रचार को हटाया गया, नगर निगम की टीम जहां निरंतर अवैध विज्ञापन हटाने पर कार्य करती आ रही है वहीं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद वृहद स्तर पर अभियान चलाते हुए पॉलीटिकल प्रचार प्रसार के लिए लगे होर्डिंग बैनर पोस्टर को भी हटाया गया पांचो जोन में जोनल प्रभारी की टीम लगी रही, निर्माण विभाग द्वारा भी वृद्ध स्तर पर कार्यवाही की गई तथा वॉल पेंटिंग पर बने हुए पॉलीटिकल प्रचार को हटाया गया उक्त कार्यवाही के लिए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को नोडल बनाया गया। अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत अभियान के रूप में अवैध तथा राजनैतिक होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, वॉल पेंटिंग को हटाया गया, बड़े तथा छोटे सभी प्रकार के विज्ञापन को हटाया गया है, नगर आयुक्त द्वारा उक्त कार्यवाही के लिए अधिकारियों की टीम भी बनाई है जिसमें सभी जोन में कार्यवाही हेतु, जोनल प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है तथा सहायक अधिशासी अभियंता निर्माण तथा अवर अभियंता निर्माण को भी दीवारों से पेंटिंग हटाने की जिम्मेदारी दी गई है।
नगर आयुक्त द्वारा चुनावी घोषणा के उपरांत शहर में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश भी जारी किए हैं तथा गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत अभियान के रूप में कार्यवाही हो आदेश भी दिए गए हैं निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइन पर कार्य करने के लिए टीम का भी गठन किया गया है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर में अभियान के रूप में कार्य किया तथा लगातार कार्य जारी रहेगा जो की सराहनीय हैl