0.4 C
New York
Monday, January 13, 2025
spot_img

Ghaziabad शहर की स्वच्छता में अहम भूमिका निभा रहा है निगम का ट्रिपल आर अभियान।

गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल अभियान को तेजी दी जा रही है,अनुपयोगी वस्तुओं को एक स्थान पर इकट्ठा करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा जा रहा है जिससे न केवल जरूरतमंद व्यक्तियों को सहयोग मिल रहा है बल्कि शहर की स्वच्छता में भी बड़ा कार्य हो रहा है गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले पांचो जोन में ट्रिपल आर सेंटर है जिनके माध्यम से रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल के अभियान को तेजी दी जा रही है मुख्य रूप से वैशाली सेक्टर 2 मैक्स हॉस्पिटल के सामने ट्रिपल आर का सेंटर है जहां से शहर की स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए अनुपयोगी वस्तुओं को जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा जा रहा हैl

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि पिछले एक वर्ष में लगभग डेढ़ लाख घरों को इस मुहिम से जोड़ा गया है गाजियाबाद नगर निगम की एसबीएम टीम घर-घर को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है जिसमें ट्रिपल आर की कार्यशैली के बारे में भी बताया जा रहा है उत्साह के साथ शहर वासी निगम के साथ जुड़ रहे हैं पुराने कपड़े पुराने बिस्तर पुराना सामान पुराने खिलौने पुरानी किताबें व अन्य जो अनुपयोगी हैं उनको मलिन बस्तियों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जिससे कचरे का रूप बदलकर सदुपयोग वस्तुओं में बन गया है जो कि निगम की सराहनीय पहल है कई सामाजिक संस्थाएं भी जुड़कर कार्य में सहयोग कर रही है विवेकानंद नगर पटेल नगर अर्थला करेड़ा भोपुरा अन्य मलिन बस्तियों में इन सामानों का वितरण का कार्य किया जा रहा हैl

Ghaziabad nagar nigam द्वारा RRR का अभियान चलाया जा रहा है जो की सफल होता दिख रहा है विद्यार्थियों में भी ट्रिपल आर को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है अपनी पुरानी किताबों को ट्रिपल आर सेंटर पर जमा किया जा रहा है इसी के साथ ट्रिपल आर कलेक्शन व्हीकल भी अन उपयोगी वस्तुओं को इकट्ठा करने में कार्य कर रहा है हर घर तक ट्रिपल आर कलेक्शन व्हीकल पहुंचे इसकी योजना नगर आयुक्त द्वारा बनाई जा रही है डोर टू डोर पूरा कलेक्शन की तर्ज पर ही ट्रिपल आर कलेक्शन व्हीकल हर घर जाकर अनुपयोगी वस्तुओं को इकट्ठा करेगा जिस शहर के कचरे में कमी आएगी तथा वही अनुपयोगी वस्तुएं किसी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी क्षेत्रीय पार्षदों का भी विशेष सहयोग इस मुहिम में मिल रहा है जो की सराहनीय हैl

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles