12.1 C
New Delhi
Saturday, February 15, 2025

Greater Noida Authority ने निकाले 74 नए यूनिपोल के टेंडर।

ग्रेनो प्राधिकरण को सालाना 10 करोड़ रुपये की होगी आमदनी।

पांच साल बाद हो रहे टेंडर 60 यूनिपोल पहले से फंक्शनल हैं।

Sachin Chaudhary G.Noida ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 74 नए यूनिपोल के लिए टेंडर निकाल दिए हैं। इन यूनिपोल के आवंटन हो जाने से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को इससे सालाना 10 करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने शहर में लगे अवैध यूनिपोल को हटाने और नए यूनिपोल का टेंडर कर नए सिरे से आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ के निर्देश पर अमल करते हुए प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने नए यूनिपोल की लोकेशन के टेंडर निकाल दिए हैं। 5 साल बाद यूनिपोल के टेंडर हुए हैं। एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि 74 नए यूनिपोल के लोकेशन चिंहित किए गए। शुक्रवार को इनके लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। सर्वाधिक कीमत की बिड लगाने वाले को ये यूनिपोल आवंटित किए जाएंगे। यूनिपोल के टेंडर की डिटेल और यूनिपोल की लोकेशन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in और ई-पोर्टलhttps://etender.up.nic.in पर भी अपलोड की गई है। इसके लिए 29 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है और 4 मार्च को प्री क्वालिफिकेशन बिड खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि लोकेशन के आधार पर इन 74 यूनिपोल के लिए 10 जोन बनाए गए हैं। हर जोन के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। इन सभी यूनिपोल का आवंटन हो जाने से प्राधिकरण को सालाना 10 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। बता दें कि करीब 60 यूनिपोल पहले से आवंटित हैं। कंपनियां 3 साल के लिए इन यूनिपोल पर विज्ञापन लगा सकेंगी। इनके आकार व डिजाइन प्राधिकरण के मानकों के हिसाब से ही होंगे। सीईओ एनजी रवि कुमार ने अवैध यूनिपोल और उस पर विज्ञापन लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles