27.1 C
New Delhi
Tuesday, February 18, 2025

ग्रेनो प्राधिकरण व रजिस्ट्री विभाग ने मिलकर लगाया शिविर।

सीनियर सिटीजन सोसाइटी व मिग्सन अल्टिमो में फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू।

ग्रेनो प्राधिकरण व रजिस्ट्री विभाग ने मिलकर दोनों सोसाइटी में लगाया शिविर।

Sachin Greater Noida। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-थ्री स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी और ओमीक्रॉन थ्री स्थित मिग्सन अल्टिमो के निवासियों के लिए बृहस्पतिवार को खुशी का वह पल आ ही गया, जिसका उनको लंबे समय से इंतजार था। दोनों सोसाइटियों में रजिस्ट्री की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को प्रारंभ हो गई है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की प्रयास से बृहस्पतिवार को सेक्टर पी-थ्री स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी और ओमीक्रॉन थ्री स्थित मिग्सन अल्टिमो में फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग के अधिकारीगण मौके पर जाकर कैंप लगाकर रजिस्ट्री कर रहे हैं। पहले दिन दोनों जगहों पर लगभग 20-20 रजिस्ट्री हो भी गई हैं। ओएसडी व एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन दोनों फ्लैट खरीदारों को अतिशीघ्र मालिकाना हक दिलाने के लिए दोनों सोसाइटियों में शिविर लगा दिए हैं। रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। दोनों सोसाइटीवासियों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Related Articles

22,000FansLike
1,578FollowersFollow
160SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles