Site icon संपूर्ण हिंदुस्तान

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

प्राघिकरण एसीईओ ने सेक्टर ईकोटेक थ्री का लिया जायजा

Sachin Chaudhary G Noida। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम और एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बृहस्पतिवार को औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक थ्री का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों एसीईओ ने सड़कें, सीवर, नाली, पानी की सप्लाई आदि सुविधाओं को देखा। टूटी सड़कें और नालियों को रिपेयर कराने के निर्देश दिए। एसीईओ ने संबंधित वरिष्ठ प्रबंधकों को सेक्टर के उद्यमियों से मिलकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने को कहा है। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा और वरिष्ठ प्रबंधक अनुज आनंद आदि मौजूद रहे। एसीईओ ने परियोजना विभाग के अधिकारियों को अन्य औद्योगिक सेक्टरों के उद्यमियों से भी संपर्क कर उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version